देवघर, मई 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवान पुर मोड़ के पास लगभग 11 मई को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में घायल हुए तीन युवकों में से तीनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक युवक की मौत पूर्व में हो चुकी थी । दो का इलाज रांची रिम्स में चल रहा था । वहां भी दोनों का इलाज के दौरान मौत हो गई । एक मृतक दुमका जिला के जरमुंडीह थाना के पस्तरा गांव निवासी रंजीत कुमार था । वहीं अन्य दोनों युवक बिहार के बांका जिले के बंधुवारा थाना क्षेत्र के माया गांघ गांव निवासी मुन्ना कुमार व अविनाश कुमार थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित घुठिया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। घटना के शाम शादी में शामिल होने से पूर्व तीनों युवक मोहनपुर बाजार पहुंचे थे,...