मेरठ, सितम्बर 16 -- रविवार की सुबह करीब 11 बजे क्लीनिक से घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार डाक्टर को कैंटर गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया था। मौके से कैंटर चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। घायल हुए डाक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। मूल रूप से कंकर खेड़ा गांव घसौली के रहने वाले डाक्टर किशन पाल (56) पुत्र स्व रामश्री जोकि हाल समय में वह अपनी पत्नी लता ओर दो बेटों के साथ रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर मोहल्ले में रहते थे। उन्होंने कंकरखेड़ा सरधना रोड स्थित सैनिक विहार सी ब्लाक में अपना क्लीनिक खोल रखा था। रविवार की सुबह करीब 11 बजे डाक्टर किशन पाल क्लीनिक से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव घसौली के लिए जा रहे थे। जब वह हाइवे पर स्थित गांव डाबका के सामने पहुंचे तो हर...