गया, जनवरी 15 -- सड़क हादसे में घायल आमस की सांवकला पंचायत के वृंदावन निवासी व डीलर राजेंद्र दास (55) की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान गया के निजी अस्पताल में हो गई। छोटे भाई उपेंद्र दास ने बताया कि बुधवार की शाम बाजार से घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार बाइक के चपेट में आ गए थे। जिसमें उनके सिर में गंभीर चोटें आ गई थी। प्राथमिक इलाज के बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया था। लेकिन गंभीर स्थिति देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने भी रेफर कर दिया। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इनकी मौत के बाद से पुत्र कमीनद्र, बबन व तीन पुत्री समेत घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। इनकी पत्नी उर्मिला देवी की मौत बीमारी से पिछले साल हो गई थी। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। संघ न...