गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक डिलीवरी ब्वॉय की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बुधवार को डीएलएफ फेज-एक थाने में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान फरीदाबाद के एनआईटी निवासी गौरव गेरा के रूप में हुई है। मृतक के चाचा नरेश गेरा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गौरव डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। मंगलवार को वह पोर्टर डिलीवरी के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर फरीदाबाद से गुरुग्राम आया था। जब वह गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तभी एक अज्ञात और तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस...