रांची, जून 20 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कमाती गांव निवासी 45 वर्षीय ट्रक चालक प्रमोद सिंह की शुक्रवार को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम को कमाती रोड में पैदल घर जाने के दौरान प्रमोद सिंह को एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी थी। घटना के बाद परिजन उसे लेकर मांडर स्थित एक निजी अस्पताल गए थे और वहां से उसे रिम्स ले जाया गया था। प्रमोद पेशे से ट्रक चालक था और उनके तीन बच्चे हैं। वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...