लखनऊ, मई 17 -- लखनऊ, संवाददाता। सड़क हादसे में घायल चूनी चोकर व्यापारी हरिओम यादव (25) की इलाज के छौरान छठे दिन मौत हो गई। एक माह पहले उसकी सगाई हुई थी। माल के बक्शी खेड़ा निवासी हरिओम यादव बक्शी खेड़ा में ही चूनी चोकर की दुकान चलाते थे। भाई राजेश यादव के मुताबिक हरिओम 12 अप्रैल को साथी सरवन के साथ बाइक से निकला था। बाइक सरवन चला रहा था। शाम चार बजे वह सर्रा बाबा मंदिर के पास पहुंचे तभी सरवन बाइक रोककर पानी पीने चला गया था। हरिओम खड़ी बाइक पर बैठा था। इस बीच पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से हरिओम उछलकर दूर जा गिरा था। चीख पुकार पर आरोपित अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले थे। हरिओम को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान हरिओम की शनिवार को मौत हो गई। इंस्पेक्टर माल के मुताबिक तहर...