पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- अमरिया। ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव मिलक सरैंदा पट्टी निवासी रविकुमार ने थाना अमरिया में तहरीर दी। जिसमे कहा गया है कि उसके पिता 58 वर्षीय ठाकुर दास अपनी मोटरसाइकिल से 11 दिसम्बर को किसी काम से अमरिया जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर स्थित सोनू ढाबे के पास पीछे से तेज़ गति से आ रही ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिसमें उसके पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उनका शहर के इर्द अस्पताल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान 14 दिसम्बर को उनकी मौत हो गई। मौका पाकर ट्रैक्टर चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। अमरिया पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...