गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर 62 में हुए एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक सिक्योरिटी गार्ड ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे आरोपी ने साइकिल से जा रहे गार्ड को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। छह दिन अस्पताल में इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय रोहित तिवारी के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम के एसपीएस स्कूल में गार्ड के पद पर कार्यरत था। 21 अक्तूबर की रात करीब साढ़े बजे के बीच सेक्टर-62 से रोहित तिवारी साइकिल से जा रहे थे, तभी बाइक चालक ने अपनी बाइक को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए रोहित तिवारी को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया। शुरुआती इला...