उरई, मई 5 -- जालौन। मोहल्ला चौधरयाना निवासी सिक्योरिटी गार्ड की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। घटना 30 अप्रैल की रात करीब 8 बजे की है। जब उरई रोड सात मील के पास आरसीसी डेवलपर्स कंपनी में ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। मृतक दिनेश द्विवेदी के बेटे राहुल द्विवेदी ने पुलिस को बताया उनके पिता को सोना सिक्योरिटी सर्विस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। कोतवाली क्षेत्र के सातमील के पास आरसीसी डेवलपर्स कंपनी का काम चल रहा है। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड कंपनी द्वारा उनके पिता की ड्यूटी सातमील के पास लगा दी गई। बीती 30 अप्रैल को रात करीब आठ बजे कंपनी में कार्यरत विनय पाठक उनके घर आए और बताया कि पिता का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें कंपनी के ट्रक ने पिता को टक्कर मार दी है। जिन्हें मेडीकल कॉलेज उरई भेजा गया है। स...