रांची, अप्रैल 21 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। तमाड़ में बोलेरो और ट्रक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल खलारी बाजार टांड़ निवासी निशा कुमारी की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। रांची रिम्स में उसका इलाज चल रहा है, लेकिन ऑपरेशन के बाद रोजाना करीब Rs.6000 की दवा खर्च उठाना उसके परिजनों के लिए मुश्किल हो रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों से मदद की अपील की। इसके बाद कई लोगों ने यूपीआई के जरिए सहयोग किया। निशा के परिजनों ने 9430132693 नंबर पर सहयोग भेजने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...