भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सड़क हादसे में घायल खगड़िया जिले के रहने वाले 14 वर्षीय मो. मुन्ना आलम की शनिवार को मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात किशोर बारात में शामिल होने के लिए निकला था। चौथम से कुछ दूर आगे एनएच-31 पर कार की खिड़की से सिर बाहर निकालकर उल्टी करने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बड़े वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोटें आने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...