मेरठ, दिसम्बर 3 -- मुंडाली। गढ़ रोड स्थित सिसौली के सामने दो दिन पूर्व बाइक और कार की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुए क्लर्क की उपचार के दौरान सोमवार देर रात मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मचा है। बाद में शव को पीएम कराने के बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गांव बढ़ला कैथवाड़ा निवासी 47 वर्षीय योगेश सिंह पुत्र कांती प्रसाद शास्त्री नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा डीएवी में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। परिजनों के अनुसार योगेश दो दिन पूर्व बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। गढ़ रोड स्थित सिसौली गांव के सामने पहुंचा तो सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिसमें योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर...