लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- शहर के पटेल चौहरा पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से शास्त्री नगर निवासी दिनेश चन्द्र गुप्ता गंभीर रूप से घायल होने के मामले में पुलिस ने घायल के पुत्र की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बताते हैं कि शास्त्रीनगर निवासी दिनेश चन्द्र गुप्ता पैदल सब्जी मंडी जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक का पहिया उनके दोनों पैरों पर चढ़ गया, जिससे दोनों पैर टूटकर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ओयल ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पीड़ित के पुत्र अनुरुद्ध गुप्ता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर...