गुमला, अप्रैल 20 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला थाना क्षेत्र के टोटो पेट्रोल पंप के पास पिछले मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल कीता गांव निवासी 22 वर्षीय संतोष उरांव की शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक कार्तिक उरांव कॉलेज का विद्यार्थी था और दुंदुरिया उरांव छात्रावास में रह कर पढ़ाई करता था। इस हादसे में पहले ही 38 वर्षीय आर्मी जवान संतोष उरांव की मौके पर ही मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार आर्मी जवान संतोष उरांव अपने दोस्त संतोष (कीता) के साथ लोहरदगा रेलवे टिकट बुक कराने गया था। लौटते समय डेबीडीह निवासी बबलू उरांव को रास्ते में लिफ्ट दी। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गुमला लौट रहे थे। इसी दौरान टोटो पेट्रोल पंप के पास पीछे से तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी।...