बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने सड़क हादसे में मौत के मामले में केस दर्ज किया है। रुधौली थानाक्षेत्र के भुसूड़ा उर्फ हनुमानगंज निवासी मारुफ अली ने तहरीर देकर बताया है कि गत 16 जुलाई की सुबह उनके पति बाइक से जमदाशाही में आवश्यक कार्य निपटाकर घर की तरफ आ रहे थे। तभी पीछे से एक सफेद रंग की सरिया लदी पिकअप ने पीछे से बाइक में टोकर मार दी और उन्हें घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गत 19 जुलाई को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...