फरीदाबाद, जनवरी 15 -- अच्छी खबर नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। नूंह जिले में सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए राहवीर योजना शुरू हो गई है। योजना के तहत समय पर सहायता करने वाले व्यक्ति को 25 हजार का नगद इनाम दिया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को बिना डर मदद के लिए आगे लाना है। गुरुवार को जारी बयान में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों के बाद राहवीर योजना को हरियाणा में लागू किया गया है। राज्य सरकार ने इसके संचालन के लिए राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग कमेटी और जिला स्तर पर अप्रेजल कमेटी का गठन किया है। नूंह जिले में इस योजना की निगरानी डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता वाली अप्रेजल कमेटी कर रही है, जो हर मामले की जांच के बाद पुरस्कार की संस्तुति करेगी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार नूंह...