फतेहपुर, दिसम्बर 7 -- विजयीपुर। किशनपुर थाना के रारी मोड़ पर एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क हादसे में गंभीर घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। खागा कोतवाली के छोटेलाल गौतम की बाइक से सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत में हो गई थी। जिसमें वह गंभीर घायल हो गए थे। उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र सूरज गौतम की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...