हरदोई, नवम्बर 27 -- हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिलाहरी गांव निवासी अनिल कुमार खेती किसानी का काम करता था। भाई सुशील ने बताया कि दो दिन पहले अनिल कुमार गांव के निकट जूनियर हाईस्कूल के सामने पैदल घर जा रहा था तभी एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। जिससे घायल हो गया था। उसका इलाज लखनऊ में चल रहा था। लखनऊ से गुरुवार को जवाब दे दिया गया। जिससे परिजन उसे लेकर घर आ रहे थे। रास्ते में हालत अधिक खराब हुई जिसके कारण उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने अमृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...