गुमला, नवम्बर 25 -- गुमला प्रतिनिधि। जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम सड़क हादसे में सिरसी निवासी 55 वर्षीय किसान फूलचंद लोहार की इलाज के दौरान मौत हो गई। किसान फुलचंद अपने खेत से धान काट कर पैदल घर लौट रहा था। इसी क्रम में पीछे से आए एक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगते ही फूलचंद लोहार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...