नवादा, मई 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल कपड़ा व्यवसायी की पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक 45 वर्षीय दयानंद चौधरी कादिरगंज बाजार के स्व. रामजी चौधरी का बेटा बताया जाता है। वह कादिरगंज पोस्टऑफिस के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक से कुचलकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना 07 मई की शाम करीब आठ बजे की है। घटना में बाइक चालक भी घायल हो गया था। दोनों को इलाज के लिए परिजन अलग-अलग जगहों पर ले गये थे। मौके पर पहुंची कादिरगंज पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया था। परिजनों के मुताबिक दयानंद को सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया था। बाद में उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। परंतु परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल चले गये। जहां उसका इलाज च...