रामपुर, जून 9 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हुए ई- रिक्शा चालक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के ककरौआ गांव निवासी ई- रिक्शा चालक दिव्यांग आशिफ शनिवार को अपना रिक्शा लेकर धमोरा की तरफ जा रहा था। इस बीच एक कार शोरूम के सामने पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे शाहजहांपुर निवासी कार चालक ने ई - रिक्शा में टक्कर मार दी थी। जिसके बाद दिव्यांग गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों की टीम ने हायर सेंटर मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया था। मुरादाबाद में उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। शहजादनगर थानाध्यक्ष हर...