गोपालगंज, अगस्त 4 -- भोरे। एक संवाददाता गत 10 जुलाई को सड़क हादसे में घायल आशा कार्यकर्ता की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।बताया जाता है कि मिश्रौली गांव के अजय पांडेय की पत्नी कुमुद देवी आशा कार्यकर्ता थी। वह 10 जुलाई को बाईक पर पीछे बैठकर यूपी के कसेया जा रही थीं। इसी दौरान फाजिलनगर के पास एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उनका इलाज गोरखपुर में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पति और दो पुत्र सौरभ पांडेय और गुंजन पांडेय को छोड़ गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...