रांची, नवम्बर 6 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गुटुआ कदमटोली निवासी 50 वर्षीय रेयाज अंसारी की गुरुवार को दिन के 11 बजे रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, बुधवार की शाम हुटार साप्ताहिक बाजार से दुकान समेटकर वह बाइक से अपने घर जा रहा था। बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग में बर्फ फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया था। चान्हो सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...