बस्ती, नवम्बर 11 -- कप्तानगंज। थानाक्षेत्र के दुबौला के पास सड़क हादसे में घायल अधेड़ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने अधेड़ के मौत के मामले में बेटे की तहरीर पर बुलेट चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। थानाध्यक्ष कप्तानगंज आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना के मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है। घटना 10 नवंबर की देर शाम हुई थी। कप्तानगंज पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में सुखदेव पुत्र लड़ाई निवासी ग्राम कुसुम भीटी रैकवार थाना कप्तानगंज जिला बस्ती में कहा कि मेरे पिता ललई (55) पुत्र पंचम सब्जी बेचने का काम करते थे। दुकान लगाने के बाद घर जाते समय तेज रफ्तार बुलेट चालक ने ठोकर मार दिया था। उन्हें समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज और कप्तानगंज से जिला अस्पताल में भर्ती करा...