हरदोई, नवम्बर 2 -- हरदोई, संवाददाता। सड़क हादसों में घायलों को तत्काल अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। शासन की राह-वीर पूर्व में गुड सेमेरिटन योजना के तहत ऐसे व्यक्तियों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जिन्होंने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को गोल्डन ऑवर के भीतर उपचार दिलाने में मदद की है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जान बचाने के लिए शुरुआती कुछ मिनट और घंटे बहुत कीमती होते हैं। यदि कोई घायल व्यक्ति समय से चिकित्सालय पहुंच गया तो उसकी जान बचने की उम्मीद बढ़ जाती हैं। ऐसे में घायल व्यक्ति को चिकित्सालय पहुंचाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए शासन स्तर से राह वीर योजना का शुभारंभ किया गया है। बताया अगर कोई व्यक्ति घायल को अस्पताल या ट्रॉमा स...