रामपुर, दिसम्बर 20 -- केमरी के मदानगला निवासी रतनलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती आठ जुलाई को वह साइकिल से पत्नी रेखा देवी को दवा दिलाकर घर लौट रहे थे। प्राथमिक विद्यालय के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और चालक मौके से भाग गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी पत्नी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि मामले में केस दर्ज नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...