संतकबीरनगर, जुलाई 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र के भीटी रावत गांव के रहने वाले किसान की शनिवार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। पीड़ित परिजन घायल किसान को जिला अस्पताल संतकबीरनगर लाए थे, वहां उपचार की तैयारी के दौरान ही किसान की मौत हो गई। सूचना पर रविवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस आए गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र के भीटी रावत के पूर्व प्रधान हरि यादव ने बताया कि गांव के 58 वर्षीय श्री प्रकाश पुत्र रसदेव मिश्रा खेतीबारी करते थे। श्रीप्रकाश मिश्रा गांव से सटे हरपुर जाने वाले मार्ग पर अपने निर्माणाधीन मकान पर शनिवार की रात करीब पौने आठ बजे साइकिल से सोने जा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। हादसे में श्रीप्रकाश को गंभीर चोटें आईं। ...