रुडकी, सितम्बर 16 -- प्रेमचंद निवासी मंडोली चुंगी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री हिमानी छह सितंबर को अपने दोस्त तरुण निवासी गाजियाबाद के साथ हरिद्वार घूमने गई थी। नौ सितंबर को सुबह जब दोनों हरिद्वार से वापस लौट रहे थे बसंत हवेली और सोनाली पुल के पास मोटरसाइकिल तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में हिमानी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हायर सेंटर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर तरुण के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल मनीष उपाध्याय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...