पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- जहानाबाद। बरेली जिले के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उत्तरसिया महोलिया निवासी जगजीवन राम पुत्र पर्वत राम ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 29 सितंबर को वह अपनी गर्भवती पुत्रवधू अनीता कुमारी पत्नी रोहित के साथ बाइक से पीलीभीत दवाई लेने आ रहा था। उसकी पत्नी लक्ष्मी भी बाइक पर बैठी हुई थी। जैसे ही दोपहर तीन बजे वह लोग लालपुर चौराहे के समीप पहुंचे। तभी पीलीभीत की ओर से आ रही बाइक के चालक समीर निवासी चिड़ियादाह ने बाइक को तीव्र गति और लापरवाही से चला कर उसकी मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी।0 जिससे उसकी पुत्रवधू अनीता कुमारी बाइक से गिर गई। उसकी पत्नी भी घायल हो गई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। उसकी पुत्रवधू का शहर के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चालक ...