देवघर, अक्टूबर 9 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हसुवाडीह राजबंधा गांव के समीप विगत दिनो सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना को लेकर अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पथरघट्टा गांव निवासी अंग्रेज पंडित ने बताया कि पुनासी परियोजना में विस्थापन के बाद वह जोरमो गांव में परिवार सहित रहता है। उसकी मां अब भी पथरघट्टा अवस्थित पुराने घर में रहती है। 1 अक्टूबर की रात अंग्रेज पंडित अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ मोटरसाइकिल से मां को खाना पहुंचाने पथरघट्टा गया था। लौटने के दौरान जब वह झिलुवाचांदडीह मुख्य सड़क अवस्थित राजबंधा गांव के पास पहुंचा, अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ...