देवघर, अप्रैल 5 -- देवघर। देवघर-हंसडीहा सड़क पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ के पास मंगलवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन किशोरों में एक 16 वर्षीय कन्हैया कुमार की मौत शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान हो गई। वहीं, अन्य दो घायलों का इलाज अभी भी प्राइवेट अस्पताल में जारी है। मृतक कन्हैया कुमार मोहनपुर थाना के चकरमा गांव का निवासी था। उसकी मां बीना देवी ने बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को दिए बयान में बताया कि मंगलवार को उनका पुत्र दो साथियों के साथ एक बाइक पर सवार होकर जयपुर मोड़ नाश्ता करने गया था। वहां से लौटने के क्रम में घाघरा मोड़ के पास अनियंत्रित कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक में जोरदार धक्का मार दिया था। दुर्घटना में तीनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी हंड्रेड ड...