भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। खगड़िया के तेलिया बथान गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर टोटो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। युवक तेलिया बथान निवासी जोगी मंडल का पुत्र राजा कुमार है। राजा के दोस्त छोटू ने बताया कि घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वे लोग मौके पर पहुंचे तो राजा घायल अवस्था में पड़ा था। तुरंत उसे इलाज के लिए गोगरी के सरकारी अस्तपाल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के क्रम में सोमवार को राजा की मौत हो गयी। राजा की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं। दूसरी तरफ मायागंज अस्पताल स्थित बरारी पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...