गोरखपुर, नवम्बर 6 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद रामगढ़ताल क्षेत्र के लहसड़ी टोला मैनापुरा निवासी वार्ड नंबर 28 के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू निषाद की गुरुवार की शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह साइकिल का पंक्चर बनवाने घर से निकले थे तभी एक स्कूली वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू निषाद गुरुवार की शाम करीब तीन बजे अपने घर से लहसड़ी बंधे पर अख्तर की दुकान पर साइकिल का पंक्चर बनवाने गए थे। इसी दौरान शहर की ओर से डांगीपार की तरफ जा रही एक स्कूली वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजू निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर परिजन, ग्राम प्रधान राधेश्याम और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घ...