कन्नौज, नवम्बर 9 -- कन्नौज, सवाददाता। जीटी रोड स्थित मनीमऊ क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार पिकअप और कंटेनर से टक्कर में किसान की मौत हो गई थी। जबकि पिकअप चालक समेत दो लोग घायल हुए थे। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फर्रुखाबाद के मोहल्ला अंगूरी बाग निवासी प्रदीप कुमार कुशवाहा पुत्र राम सिंह कुशवाहा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता राम सिंह 4 नवंबर की देर रात कानपुर में गोभी की फसल बेचकर पिकअप से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर जीटी रोड स्थित मानीमऊ रेलवे क्रॉसिंग के निकट पहुंचते ही आगे जा रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे पिकअप कंटेनर में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप चालक दिनेश पाल एवं गोभी...