कन्नौज, दिसम्बर 12 -- तालग्राम, संवाददाता। बेहटा खास के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार किसान की मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सौरिख क्षेत्र के गांव नगला पसा निवासी अभिषेक पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक दिसंबर को उसके पिता विनोद कुमार पाल बाइक से सर्विस रोड होते हुए तालग्राम की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बेहटा खास के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर गए। आरोप है कि चालक ने वाहन नहीं रोका बल्कि पिकअप आगे बढ़ाते हुए उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद पिकअप चालक क...