देवरिया, अगस्त 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। भलुअनी थाना क्षेत्र के टेकुआ के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक किसान की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे उनके चचेरे भाई घायल हो गए। वे दोनों टेकुआ गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने रविवार की शाम को गए थे, जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। मदनपुर थाना क्षेत्र के सिहुरा निवासी अशोक पाण्डेय(60) पुत्र योगेन्द्रनाथ किसान थे। वह शहर के भुजौली कालोनी में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। रविवार की शाम को वह अपने चचेर भाई अवनीश पाण्डेय के साथ बाइक से भलुअनी थाना क्षेत्र के टेकुआ में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहां से रात को लौटते समय टेकुआं गांव के समीप उन्हे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार अशोक व अवनीश घायल हो गए। आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के...