मिर्जापुर, अगस्त 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रविवार की रात हुए सड़क हादसे में किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार युवक मवेशी से टकराया गया था जबकि दूसरी घटना में किशोर को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़री संवाद अनुसार गोंडा जिले के वजीरगंज थाना के गढ़ी दुर्जनपुर निवासी 34 वर्षीय सुरेंद्र निषाद पुत्र रामचंद्र निषाद पत्नी रेशमा देवी और पिता रामचंद्र निषाद, छोटे भाई रवि निषाद के साथ तीन वर्षों से शहर के चंद्रदीपा में रहकर पीओपी पेंटिंग के ठेकेदारी का कार्य करता था। रविवार को सुरेंद्र निषाद बाइक से लेबर का हिसाब देने अहरौरा गए था। वहां से रात लगभग आठ बजे लौटते समय जैसे ही वह पड़री के दूबेपुर नहर के पास पंहुचा तभी बाइक सवार सुरेंद्र सड़क पर मवेशी से टकरा गया। ज...