गुमला, मई 5 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि विशुनपुर थाना क्षेत्र के तीन सीमानी बोरांग मोड़ के समीप बेकाबू बाइक के पेड़ में टकरा जाने से नाबालिग किशोर की मौत हो गई। वहीं हादसे में पिता बुरी तरह जख्मी हो गए। मृतक की पहचान नवाटोली निवासी नवाटोली निवासी संतोष उरांव के 12 वर्षीय पुत्र अमृत उरांव के रूप में की गई है। वहीं इस हादसे में 40 वर्षीय संतोष उरांव घायल हो गए। घटना के बाबत मृतक की मां ने बताया कि पति और बेटा रविवार को बनालात स्थित लगने वाले साप्ताहिक हाट गए थे। जहां से साग सब्जी खरीदने के बाद बाइक में सवार होकर वे दोनों लौट रहे थे तभी वे तीन-तीन सिमानी बोरांग मोड़ पहुंचे, जहां पर बाइक का संतुलन खराब हो गया और सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराया। इससे उसके बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । उधर हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस ...