बहराइच, अप्रैल 19 -- बहराइच, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर हुए सड़क हादसों में एक किशोर की मौत हुई है। एक महिला सहित नौ लोग घायल हुए हैं। मेडिकल कॉलेज में घायलों को भर्ती कराया गया है। इनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक किशोर का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस हादसों की जांच में जुटी हुई है। पयागपुर थाने के पयागपुर हुजूरपुर मार्ग पर वनपुरवा के पास शुक्रवार रात तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे पयागपुर थाने के काशीजोत निवासी 14 वर्षीय शिवा पुत्र हर्षित को टक्कर मार दी। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से पयागपुर सीएचसी पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके चलते परि...