लखनऊ, मार्च 5 -- नगराम इलाके में मंगलवार शाम बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गई, वहीं काकोरी क्षेत्र में चार दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल किशोर की उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में जान चली गई। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया है। नगराम थाना क्षेत्र के भूड़ाकला गांव निवासी राजा (18) पुत्र रामधन मंगलवार शाम एक शादी समारोह में खाना बनाने के बाद बाइक से घर जा रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के क्योली मोड़ के पास पहुंचा, तभी अचानक उसकी बाइक फिसल कर सड़क पर गिर गई। जिससे राजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहनलालगंज के सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद उसे ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इसके अलावा काकोरी के दुर्गागंज निवासी 15 वर्षीय किशोर मो. सैफ चौधरी शनिवार को मोहल्ले के ही एक परिचित के साथ बाइक से जा रहा था। तभी मोहल्ले में ही उसकी बा...