हापुड़, नवम्बर 19 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एनएच-334 पर ट्याला के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से कार टकरा गई। इस हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी प्रकार क्षतिग्रस्त वाहन को वहां से हटाकर यातायात सुचारू कराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला बुलंदशहर के गुलावठी निवासी अनुपम सिंघल अपनी पत्नी पारूल के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गाजियाबाद गए थे। उनके साथ में उनकी पुत्री भी थी। बुधवार को वह अपनी पुत्री को मेरठ में छोड़कर कार में वापस अपने घर गुलावठी लौट रहे थे। जब उनकी कार मेरठ-बुंलदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग-334 पर गांव ट्याला के पास ...