विकासनगर, नवम्बर 28 -- तहसील क्षेत्र के चौसाल गांव से शादी में जा रहे कार सवार पिता-पुत्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। गनीमत रही दोनों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि शाम को सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जानकारी के अनुसार, बावर खत के चौसाल निवासी सुनील राणा अपनी कार से पुत्र कार्तिक राणा के साथ बीती गुरुवार रात को विवाह समारोह में शामिल होने कूणा गांव जा रहे थे। रात करीब नौ बजे कथियान-त्यूणी मार्ग पर कूणा के पास सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर खाई में पलट गई। जिसमें पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुनील को हल्की और उसके पुत्र कार्तिक को ज्यादा चोटें आई हैं। घटना की सूचना से आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए...