हापुड़, दिसम्बर 1 -- कोतवाली क्षेत्र में एनएच 9 पर फ्लाई ओवर पर बस और कार की भिड़ंत में कार सवार की मौत होने के मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। जनपद शाहजहांपुर के थाना सिंघौली ग्राम बाई कुआ निवासी मोहम्मद राशिद ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पीड़ित ने बताया कि 22 नवंबर को कार में सवार होकर उसका भाई नाजिम, कार चालक ग्राम मछैछा, थाना बसगमा, जिला लखीमपुर खीरी निवासी इमरान अली व अन्य लोग शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे।जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर धौलाना कट पिलर नंबर 56 पिलखुवा फ्लाई ओवर पर पहुंचे तो हापुड़ की तरफ से पीछे से आ रही अज्ञात रोडवेज बस के चालक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और बसचालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में कार ...