बहराइच, अप्रैल 22 -- तेजवापुर, संवाददाता। सड़क हादसे में टेडंवा बसंतपुर निवासी एयर फोर्स जवान अंकित सिंह की मौत हो गई। गां मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा में एयर फोर्स के जवान समेत जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी शामिल हुए। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ रही। गार्ड आफ आनर देकर सेना के जवान का अंतिम संस्कार किया। देहात कोतवाली के टेंडवा बसंतपुर निवासी अंकित सिंह(28) जो एयर फोर्स के जवान थे। जिनकी तैनाती महाराष्ट्र के नासिक में थी। लगभग इनको नौकरी करते सात वर्ष हो चुके थे‌ जो 17 अप्रैल ड्यूटी के दौरान कहीं जा रहे थे‌। उसी बीच इनका एक्सीटेंड हो गया और घायल हो गए। इलाज के लिए इनको अस्पताल ले जाएं गया‌। जहां पर इलाज के दौरान 21 अप्रैल दोपहर में दम तोड़ दिया। मंगलवार सुबह इनका शव गांव पहुंचा जहां पर सैकड़ों की...