गुड़गांव, जुलाई 10 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। खांडसा रोड पर गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्यरत एक युवती की मौत हो गई। कैब सड़क पर रखे सीमेंट के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में कैब चालक और एक सिक्योरिटी गार्ड भी घायल हुए हैं, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सेक्टर-37 थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान वंशिका के रूप में हुई है, जो अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ के रूप में कार्यरत थीं। यह हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे के लगभग हुआ, जब वंशिका अपनी कंपनी की ड्रॉप सर्विस वाली कैब में एयरपोर्ट से घर लौट रही थीं। कैब में उनके साथ उनकी एक सहकर्मी और एक सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद थे। सेक्टर-10 के पास सहकर्मी के उतर जाने के बा...