दुमका, नवम्बर 27 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। एमजी डिग्री कॉलेज में कार्यरत लैब टेक्नीशियन श्रीमंत चटर्जी रोड हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गए है। यह घटना मंगलवार शाम की है। हादसे में श्रीमंत का सिर फट गया है, जबकि एक हाथ भी टूट गया है। श्रीमंत पश्चिम बंगाल के महम्मदबाजार थाना क्षेत्र के डेउचा गांव के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार अन्य दिन की तरह वे बुधवार को भी कॉलेज आए थे और अपराह्न को वापस घर लौट रहे थे। साउड़ा कुड़ी मोड़ से श्रीमंत घर के लिए बस पर सवार हुए थे। इस दौरान मोहम्मद बाजार हाइवे रोड पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने बस में सीधा टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस मुख्य पथ पर पलट गयी और बस में सवारी कई यात्री जख्मी हो गए। श्रीमंत की रोड हादसे को लेकर कॉलेज परिवार की ओर से जल्द स्वस्थ्य लाभ की कामना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...