गिरडीह, जून 22 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी। वहीं बाइक पर बैठा दूसरी साथी घायल हो गया है। मृतक युवक की पहचान धनवार थाना क्षेत्र के चितरडीह निवासी सीतो साव के 30 वर्षीय एकलौते पुत्र प्रकाश साहू (बुधन) के रूप में हुई है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि प्रकाश साहू गिरिडीह में रहकर एमआर का काम करता था। वह सप्ताह में एक बार शनिवार को घर आता था। फिर सोमवार सुबह ड्यूटी पर चला जाता था। युवक अपने गांव के ही साथी पिंटू साव के साथ बाइक से शनिवार देर रात अपने घर चितरडीह लौट रहा था। इसी दौरान खोरीमहुआ-जमुआ मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के शिबूडीह के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही एमआर युवक की दर्द...