घाटशिला, नवम्बर 26 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बहरागोड़ा पावर हाउस स्थित काली मंदिर के समीप बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में रांची के एक ही परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए। परिवार कोलकाता से इलाज करवाकर अपने पिता को लेकर रांची लौट रहा था। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, रांची निवासी फरीन तालत (उम्र 25), नौसीन तालत (उम्र 23) और मुसरफ अहमद (उम्र 25) अपने परिजनों के साथ कोलकाता से अपने पिता का इलाज कराकर घर लौट रहा था। वे एक एंबुलेंस और दो अन्य छोटे निजी वाहनों में सवार थे। दुर्घटना उस वक्त हुई जब उनकी हुंडई क्रेटा कार ने कथित तौर पर अपना संतुलन खो दिया और सड़क पर चल रहे एक टेलर के पिछले हिस्से से बुरी तरह टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के तुरंत बाद स्थान...