देवरिया, दिसम्बर 4 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हरपुर निजाम में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। हरपुर निजाम के रहने वाले रविन्द्र सिंह (45) पुत्र कोमल सिंह अपने चौराहे पर मंगलवार की शाम बाजार करने के लिए गए थे। इस बीच पथरदेवा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पथरदेवा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज से भी उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बुधवार की भोर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...