लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- मैगलगंज। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्लुआ मोती गांव में वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे तीन युवकों का फत्तेपुर-कल्लुआ मोती मार्ग पर शनिवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की उपचार के लिए मितौली सीएचसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को परिजन सीतापुर ले गए, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया। वहीं दूसरे घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले साथ गए युवक पर हत्या कर उसे सड़क हादसा का रूप दिए जाने का आरोप लगाया है। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहब्बतनगर गांव निवासी विनोद शुक्ला की पुत्री का शनिवार को विवाह था। इसमें विनोद की बड़ी बेटी का दामाद शोभित बाजपेई निवासी शिव कालोनी लखीमपुर अपने पड़ोसी 20 वर्षीय अंकित ...